विधायक श्री राकेष जम्वाल की अध्यक्षता में किया गया दीक्षांत समारोह का आयोजन ।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :दीनदयाल उपाध्याय कौषल योजना के अंतर्गत केयर फाउंडेषन प्रषिक्षण संस्थान, पुंघ में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक श्री राकेष जम्वाल ने की ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राकेष जम्वाल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई गयी  दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौषल योजना बेरोजगार युवक तथा युवतियों के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजना है । उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के पंुघ में खोले गये इस प्रषिक्षण संस्थान से युवाओं को तकनीकी प्रषिक्षण की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है । उन्होंने संस्थान प्रबंधन से बेरोजगार युवक तथा युवतियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित व्यवसाय आरंभ करने को भी कहा ।  उन्होंने संस्थान से पासआउट युवाओं को नामी कम्पनियों की ओर से नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए ।
इस अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । संस्थान के संचालक श्री रवि टप्पा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।सुन्दरनगर जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री घनष्याम ठाकुर, वन मंडलाधिकारी रोहित हराणे, कलौहट पंचायत की प्रधान शीला, पार्षद रक्षा व पुष्पा, जिला महिला मोर्चा आईटी संयोजक अनिता जम्वाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.