विधायक राकेश जम्बाल ने सुन्दरनगर के घाड़ा में की जनसभा।अल्पसंख्यक समुदाय के चेयरमैन राजबली ने भी की आयोजन में शिरकत ।

सुन्दरनगर/रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया/न्यूज लाइव नाउ)
सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्बाल आज सुन्दरनगर में स्थित घाड़ा में लोगों के रोबरु हुए उनके साथ मंडल के महामन्त्री जितेंद्र शर्मा भी शामिल रहे।उनकी अगवानी के लिए स्थानीय पार्षद रमा देवी , अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री नितिंन कुमार और पूर्व पार्षद दुर्गादास मौजूद रहे।अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष राजबली ने भी आयोजन में शिरकत की। स्थानीय लोगों ने राकेश जम्बाल का भव्य स्वागत किया । विद्धायक द्वारा लोगों द्वारा उठाई मांगे ध्यान से सुनी और उन्हें हल करने का आश्वासन दिया। नगर परिषद द्वारा पुरूष और महिलाओं के लिए अलग अलग नव निर्मित शौचालय को भी लोगों की सुविधा के लिए आज खुलवाया गया।राजेश जम्बाल ने आयोजन में पधारे लोगों से कहा कि उनकी जो उचित मांगे है उन्हें पूरा करना उनका उत्तरदायित्व है और वह बखूबी उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयत्न करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.