विदेश मंत्रालय ने बताया- चीन के साथ सातवें दौर की सैन्य वार्ता की तैयारियाँ हुईं शुरू।

मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश जल्द से जल्द बैठक आयोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत चीन का सीमा विवाद लम्बे समय से चल रहा है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि एलएसी पर तनाव पूरी तरह खत्म करने और तनातनी वाले इलाकों से सैनिकों की वापसी कराने के लिए चीन के साथ सातवें दौर की सैन्य वार्ता की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंत्रालय ने बताया कि दोनों देश जल्द से जल्द बैठक आयोजित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय का बयान दोनों देशों के बीच हुई अगले दौर की कूटनीतिक वार्ता के ठीक अगले दिन आया है। दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में करीब पांच महीने से जारी तनाव को खत्म करने के लिए लगातार कूटनीतिक व सैन्य स्तर की बातचीत कर रहे हैं। दोनों देशों के नेतृत्व के साथ वैश्विक समुदाय में इस विवाद के सर्वसम्मत हल निकलने की प्रतीक्षा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.