विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटेन की अदालत सुनाई सजा, होगी 50 हफ्तों की जेल
उन पर सात साल पहले के एक मामले में जमानत की शर्तों को तोड़ने का आरोप है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को ब्रिटेन की अदालत ने 50 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई है। उन पर सात साल पहले के एक मामले में जमानत की शर्तों को तोड़ने का आरोप है। असांजे पर स्वीडन की एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद असांजे ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए 2012 में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले ली थी। पिछले महीने इक्वाडोर सरकार ने असांजे को शरण देने का फैसला वापस ले लिया और उन्हें लंदन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।खास बात यह रही कि असांजे खुद कोर्ट में पेश नहीं हुए, लेकिन उनका लिखा एक पत्र ज्यूरी के सामने पढ़ा गया। इसमें असांजे ने लिखा कि वह बेहद कठिन हालात से जूझ रहे हैं और उन सभी लोगों से माफी मांगते हैं, जिन्हें लगता है कि मैंने उनका असम्मान किया। असांजे ने लिखा कि मैंने ज्यादातर वही किया जो ठीक था, या आखिरी विकल्प था।