वाराणसी के राजघाट पुल पर हुए भगदड़ में 24 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने पुलिस की लापरवाही मानते हुए पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. यूपी के डीजीपी ने वाराणसी के एसपी सिटी, सीओ कोतवाली, एसओ रामनगर, थाना प्रभारी मुगलसराय और एसपी ट्रैफिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डीजीपी जवीद अहमद ने ट्वीट करके कहा है कि इन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही पाई गई है.
घटना के बाद राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और गृह सचिव को सरकार ने हेलिकॉप्टर से मौके पर भेजा. इसके बाद खुद डीजीपी दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. राज्य सरकार ने वाराणसी कमिश्नर के नेतृत्व में हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक जांच कमिटी बना दी है.
हालांकि, त्वरित कार्रवाई के पीछे श्रद्धालुओं में पनपता गुस्सा भी कारण बताया जा रहा है. सस्पेंड अधिकारियों की जगह पर नए लोगों की तैनाती भी कर दी गई है. सरकार ने चंदौली के कटेसर में जय गुरुदेव की शनिवार को होने वाले सतसंग के लिए पुख्ता तैयारियों का दावा किया है.
घटना के बाद राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और गृह सचिव को सरकार ने हेलिकॉप्टर से मौके पर भेजा. इसके बाद खुद डीजीपी दिल्ली से वाराणसी पहुंचे. राज्य सरकार ने वाराणसी कमिश्नर के नेतृत्व में हादसे की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक जांच कमिटी बना दी है.
जिला पुलिस को कैसे इस बात की भनक नहीं लगी कि 3000 की जगह पर लाख की संख्या में लोग जुट गए
लोग जुटे तो तैयारियां क्यों नहीं की गई
इतने बड़े आयोजन का अंदाजा जिला प्रशासन क्यों नहीं लगा पाया
वाराणसी-मुगलसराय की पुलिस ने आयोजन में को-ऑर्डिनेशन क्यों नहीं किया