वन मंत्री ने किया भुंतर मेले का समापन

गोविंद सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ ): वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध लोक संस्कृति के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक पहचान बरकरार रहती है। सोमवार शाम को भुंतर के तीन दिवसीय शाढ़ी मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि मेले व उत्सवों से युवा पीढ़ी हमारी प्राचीन संस्कृति से रूबरू होती है तथा इससे लोकसंस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन होता है।  इस अवसर पर आम लोगों से वनों के संरक्षण की अपील करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि वन हमारी अमूल्य धरोहर हैं और इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। विकास की दौड़ में वनों और पर्यावरण का संरक्षण एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से पार पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने आम जनता से वनों को आग न लगाने की अपील भी की। गोविंद सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। विशेषकर युवा पीढ़ी को इस दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भुंतर कस्बे के चहुमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव मदद देगी। कस्बे में कूड़े-कचरे के निष्पादन के लिए नगर पंचायत को एक आधुनिक वाहन मुहैया करवाया जाएगा तथा चार वार्डों में पक्के रास्तों के निर्माण के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया जाएगा।इस अवसर पर वन मंत्री ने मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से इक्कीस हजार रुपये देने की घोषणा भी की। समापन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष मीना राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मेले के दौरान आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कर्ण सिंह, कुल्लू भाजपा मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सेन, महामंत्री अमर ठाकुर, मनाली मंडल महामंत्री अखिलेश कपूर, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी जोगिंद्र शुक्ला और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.