लोकसभा चुनाव तीसरा चरण : हिंसा के बावजूद बंगाल में 79% मतदान, 117 सीटों पर 65% वोटिंग

मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 सीटों पर 65% मतदान हुआ। पिछली बार इन सीटों पर 68.08% वोट डाले गए थे। बंगाल में लगातार तीसरे चरण में मतदान के दौरान हिंसा हुई। मुर्शिदाबाद में एक मतदान केंद्र पर तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई। मुर्शिदाबाद के ही एक अन्य बूथ के पास अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया। हिंसा के बावजूद राज्य में 79% वोट पड़े। उधर, केरल में 20 सीटों पर मतदान के दौरान अलग-अलग वजहों से 10 लोगों की मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.