(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए रविवार को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में 60% वोट डाले गए। 2014 लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 64.53% मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण में भी हिंसा हुई। इसके बावजूद यहां सबसे ज्यादा 73% वोटिंग हुई। झारखंड में 70% मतदान हुआ। मध्यप्रदेश में 69 फीसदी वोट पड़े।रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से धमकी देती रहीं हैं, इसलिए हमें डर है कि मतदान खत्म होने के बाद टीएमसी वहां नरसंहार शुरू न कर दे। इसलिए चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि आचार संहिता खत्म होने तक वहां केंद्रीय बल तैनात रहें।इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शत्रुघ्न सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, सनी देओल, सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर, शिबू सोरेन और पवन कुमार बंसल जैसे उम्मीदवार मैदान में हैं।इस चरण में बिहार की 8, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 8, उत्तरप्रदेश की 13, प. बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, पंजाब की 13 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान है। मप्र की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा सीट पर वोटिंग है। इस चरण में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुई गोेवा की पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान है। इसके अलावा तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आना है।