लोकसभा चुनावों में LJP ने भाजपा से मांगी बिहार के अलावा झारखंड और यूपी में सीटें।
पारस ने कहा, 'हम निश्चित रूप से झारखंड और उत्तर प्रदेश से सीट चाहते हैं, क्योंकि इन राज्यों में हमारा वोट बैंक मौजूद है। समय अब बीत रहा है।' उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि अमित शाह 31 दिसंबर तक इसे अंतिम रूप दें।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एनडीए (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Jan Shakti Party) ने बुधवार को बीजेपी पर सीटों के बंटवारे को लेकर और दबाव बढ़ाया। एलजेपी के वरिष्ठ नेता पशुपति पारस ने कहा कि हमें झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी गठबंधन में सीटें चाहिए। पारस ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से झारखंड और उत्तर प्रदेश से सीट चाहते हैं, क्योंकि इन राज्यों में हमारा वोट बैंक मौजूद है। समय अब बीत रहा है।’ उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि अमित शाह 31 दिसंबर तक इसे अंतिम रूप दें। हम चाहते हैं कि वे (बीजेपी) गठबंधन की पवित्रता को बनाए रखें।’ उन्होंने आगे कहा कि हम एनडीए के एक ईमानदार सहयोगी हैं। हम उनसे उतनी ही सीटें मांग रहे हैं, जितनी सीटों पर हमने पिछला लोकसभा चुनाव (2014) लड़ा था। इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में सीट साझेदारी को लेकर हो रही देरी पर चिंता जताई थी। चिराग ने कहा कि दो दलों के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है। उन्होंने लिखा कि गठबंधन की चिंता समय रहते दूर की जाए नहीं तो नुकसान हो सकता है। चिराग ने मंगलवार को दो सिलसिलेवार ट्वीट में अपनी चिंता जाहिर की थी। चिराग ने लिखा, ‘टीडीपी और रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करे।’