लेनदेन को लेकर प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दंपति पर गोली चला दी,

images (4)

यूपी के मैनपुरी के रामनगर गांव में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दंपति पर गोली चला दी. गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रामनगर गांव में रहने वाले दंपति नाथूराज जाटव पुत्र भदई का होली के दिन गांव के पूर्ण सिंह यादव पुत्र लक्ष्मण दास से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसकी शिकायत पूर्ण सिंह ने गांव की प्रधान उर्मिला यादव के बेटे मोनू यादव उर्फ बाबा से की थी.

बताया जा रहा है कि सोमवार रात बाबा अपने साथियों के साथ नाथूराम के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी. मोनू ने नाथूराम की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आई नाथूराम की पत्नी गिरजा देवी को मोनू ने अपनी राइफल से गोली मार दी. गोली लगते ही गिरिजा की मौत हो गई.

इसके बाद भी बाबा ने लगातार फायरिंग की, जिसमें नाथूराम, उसका 28 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार, बहू कुसमा और दो साल का पोता घायल हो गया. इस वारदात के बाद बाबा अपने साथियों के साथ भाग गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.