लाइसेंसी बंदूक से व्यक्ति ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सिरमौरl जिले के धारटीधार इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है। जानकारी के अनुसार धारटीधार इलाके की कांडो कांसर पंचायत के नड़ासी गांव में (48) प्रेमदत्त शर्मा ने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से आत्महत्या कर ली। 

मृतक ने अपने घर के समीप ही सड़क पर अपने आपको गोली से उड़ा दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठे हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी पुलिस तफ्तीश करने में जुटी है। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि वह मौके पर हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.