लखनऊ : आधार लिंक कराने के नाम पर 2.5 लाख की लूट

बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के नाम पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब ढाई लाख रूपए की साईबर लूट की गई। इस लूट के शिकार पांच सरकारी कर्मचारी हैं। पीड़ितों ने बताया कि ने उन्हें बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने के लिए फोन कॉल्स आए। उन्होंने अपना आधार नंबर उस शख्स के साथ अन्य जानकारियां बताई जिसके बाद उनके अकाउंट से पैसे काट लिए गए।

पीड़ितों में शिवराम वर्मा के सचिवालय में बतौर सेक्शन अफसर कार्यरत हैं। बीते दिनों शिवराम को एक फोन आया। जिसमें एक शख्स ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उसने आधार लिंक न करने पर बैंक अकाऊंट के ब्लॉक हो जाने की धमकी दी। इससे हतप्रभ होकर शिवराम ने उस शख्स को अपना आधार नंबर दे दिया। जिसके बाद उस शख्स ने डेबिट कार्ड नंबर मांगा। जिसके बाद शिवराम के मोबाइल में ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आया। शिवराम ने उस शख्स को ओटीपी बताया। जिसके कुछ देर बाद उनके अकाउंट से दो बार में 80 हजार रुपये काट लिए गए।

ऐसी ही घटना सचिवालय में कार्यरत ब्रजेश के साथ हुई। उन्होंने उस शख्स को जानकारी दी और कुछ समय बाद उनके अकाउंट से 60 हजार रुपये कट गए. इसी तरह की ठगी की शिकार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत निर्मला भी हुई, उनके अकाउंट से 20 हजार रुपये निकाले गए। एलडीए में गिरीश चंद के अकाउंट से 50 हजार तो क्लर्क कृष्णश्री के अकाउंट से 40 हजार रुपये उड़ा लिए गए। उक्त माममे साइबर सेल में दर्ज कर लिए गए हैं। जहां सभी मामलों की जांच चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.