रोहड़ू बाजार के करीब मिला गाय के बछड़े का कटा हुआ सर ! जनता में भारी आक्रोश !

ताजुब इस बात का है कि यह घटना रोहड़ू चौक से 50 mtr. समीप कि है जहां पर पुलिस चौकी भी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रोहड़ू बाजार के करीब गाय के बछड़े का कटा हुआ सर मिला।ताजुब इस बात का है कि यह घटना रोहड़ू चौक से 50 mtr. समीप कि है जहां पर पुलिस चौकी भी है।आज इस विषय पर सोचने कि ज़रूरत है।कौन रोहड़ू आता है कौन जाता है कोई पता नहीं , सब भगवान भरोसे।आज प्रत्येक नागरिक को कान आँख खोलने कि जरुरत है।माहौल तनावपूर्ण होने से रोहड़ू बाजार बंद कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।  बाजार में लोगों ने नारेबाजी भी की। पुलिस छानबीन कर रही है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.