रोनाल्डो ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाती ला वोइतूर नोइरे

बुगाती कंपनी ने इसे खरीदने वाले की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यदि खबरों पर यकीन करें तो स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दुनिया की सबसे महंगी कार बुगाती ला वोइतूर नोइरे खरीदी है। हालांकि, बुगाती कंपनी ने इसे खरीदने वाले की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। स्पेनिश स्पोर्ट्स डेली मार्का के मुताबिक, इस कार के मालिक पुर्तगाली फुटबॉलर हैं, जो इटैलियन लीग सीरी ए में युवेंटस के लिए खेलते हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि फॉक्सवैगन ग्रुप के पूर्व चेयरमैन फेरीनन पिएच ने यह कार खरीदी है।डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार को पहली बार इस साल जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था। रोनाल्डो ने इस कार को खरीदने के लिए 1.1 करोड़ यूरो (करीब 86 करोड़ रुपए) खर्च किए हैं।

खबरों में कहा गया है कि रोनाल्डो को यह कार 2021 में ही मिल पाएगी, क्योंकि कंपनी को अब भी इसके प्रोटोटाइप (नमूने) में कुछ हिस्से को अंतिम रूप देने की जरूरत है।बुगाती की इस कार का डिजाइन 1936 और 1938 में बनी उसके टाइप 57 एससी अटलांटिक के मॉडल जैसा ही है। बुगाती ला वोइतूर नोइरे में 8.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डब्ल्यू-16 इंजन है, जो 260 मील प्रति घंटे की रफ्तार दे सकता है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह बाइक के शौकीन हैं, वैसे ही रोनाल्डो को अलग-अलग तरह की कार की सवारी बेहद पसंद है। उन्होंने पिछले साल 21.5 लाख पाउंड खर्चकर बुगाती चिरोन खरीदी थी।रोनाल्डो के कार गैराज में मर्सिडीज सी क्लास स्पोर्ट कूप, एस्टन मार्टिन, लैम्बोर्गिनी एवेंटाडोर एलपी700-4, उन फरारी 599 जीटीओ, मैक्लॉरेन एमपी4 12सी, बेन्टले कॉटिनेंटल जीटीसी स्पीड और रोल्स रॉयस फैंटम भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.