रेलवे अब ‘यमराज’ का सहारा ले नियम तोड़ने वालों को दे रहा सीख।

कुछ लोग रेलगाड़ी के दरवाजे पर लटककर सफर करते हुए दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। ऐसे लोगों को सीख देने के लिए रेलवे ने अब 'यमराज' को बुलाया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  रेलवे ट्रैक पर हो रहे हादसों को लेकर रेलवे जागरूकता फैलाने के अभियान में है। रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इनमें से ज्‍यादातर हादसे लोगों की लापरवाही का नतीजा होते हैं। आमतौर पर लोग रेल की पटरी अनाधिकृत तरीके से पार करते हुए हादसे का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग रेलगाड़ी के दरवाजे पर लटककर सफर करते हुए दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। ऐसे लोगों को सीख देने के लिए रेलवे ने अब ‘यमराज’ को बुलाया है। रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं। इनमें यमराज का गेटअप लिए एक शख्‍स लोगों को रेलवे नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने लिखा है, ‘अनाधिकृत रूप से पटरी पार ना करें, यह जानलेवा हो सकता है। अगर आप अनाधिकृत तरीक़े से पटरी को पार करते हैं तो सामने यमराज खड़े हैं। मुंबई में पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर ‘यमराज’ के कैरेक्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जारी की गई तस्‍वीरों में से एक में यमराज के गेटअप में शख्‍स एक रेलयात्री को अपने कंधों पर उठाए हुए है। यमराज और रेलयात्री दोनों रेलवे ट्रैक पर खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे लगा रहा है कि ये शख्‍स अनाधिकृत तरीके से पटरी पार कर रहा होगा। दरअसल, रेल मंत्रालय द्वारा इससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अगर आप गलत तरीके से रेलवे ट्रैक पार करते हैं, तो किसी भी समय हादसे का शिकार हो सकते हैं यानि ऐसा करते हुए यमराज(मृत्‍यु) किसी भी समय आपके सामने प्रकट हो सकते हैं।गौरतलब है कि चंद मिनट बचाने के लिए हजारों लोग रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक अनाधिकृत तरीके से पार करते हैं। इसी दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। रेल मंत्रालय के द्वारा समय-समय पर ऐसे लोगों को आगाह करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं। इस बार रेलवे ‘यमराज’ को लेकर आए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.