रूस की चेतावनी : अमेरिका के जाने के बाद अफगानिस्‍तान में होगा गृहयुद्ध ।

रूसी रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अफगानिस्‍तान में तालिबान की ओर से हिंसा काफी बढ़ गई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अमरेका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाया रहा है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगू ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के अफगानिस्‍तान से हटते ही देश में गृहयुद्ध छ‍िड़ जाएगा। रूसी रक्षामंत्री ने कहा कि अफगान लोगों को एकजुट रखने में पाकिस्‍तान और ईरान की भूमिका अहम है। उन्‍होंने पड़ोसी देशों और अंतरराष्‍ट्रीय संगठनों से अपील की कि वे अफगानिस्‍तान की खराब होती हालत से निपटने के लिए प्रयास करें।
एक अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रूसी रक्षामंत्री ने शंघाई सहयोग संगठन का ठीक ढंग से इस्‍तेमाल करने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि एशिया में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सैन्‍य गतिविधियों और तंत्र की सुरक्षा के बारे में बहुस्‍तरीय मंचों पर एशिया-प्रशांत के देशों के रक्षा एजेंसियों के बीच में चर्चा होनी चाहिए। रूसी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘हम अपनी तरफ से इस तरह के मुद्दों को सुलझाने के लिए अपना अनुभव साझा करने को तैयार हैं।’
रूसी रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अफगानिस्‍तान में तालिबान की ओर से हिंसा काफी बढ़ गई है। ताल‍िबान ने कई प्रमुख शहरों पर कब्‍जा कर लिया है। ताजा घटना में अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में एक रॉकेट हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद इकबाल सैयद के अनुसार, ‘बुधवार को असदाबाद शहर में कई रॉकेट दागे गए और उनमें से एक अस्पताल में जा गिरा, जिससे सुविधाओं को नुकसान पहुंचा और वैक्सीन डिपो जल गया।’
शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डिपो में कोविड-19 और पोलियो के टीके रखे गए थे। राज्यपाल सैयद ने कहा कि असदाबाद के रिहायशी इलाके में दो और रॉकेट दागे गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार के खिलाफ लड़ रहे आतंकवादियों ने मंगलवार से असदाबाद शहर पर रॉकेट और मोर्टार हमले किए थे। कुनार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फिलहाल अमेरिका का पूरा जोर अपने सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी पर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.