रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 71.82 पर पहुंचा

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.80 के कमजोर नोट पर खुला और फिर गिरकर 71.82 पर आ गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 71.82 पर कारोबार करते देखा गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक नए गवर्नर शक्तिकांत दास के भारतीय रिजर्व बैंक की केंद्रीय बोर्ड की बैठक से पहले विदेशों में कुछ मुद्रा की तुलना में अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 71.80 के कमजोर नोट पर खुला और फिर गिरकर 71.82 पर आ गया। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 33 पैसे मजबूत रहा था। केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया बताते हैं कि रुपये की हालिया गिरावट के दो प्रमुख कारण हैं। उन्होंने कहा साल के अंत में आमतौर पर डॉलर की मांग बढ़ जाती है, रुपये में गिरावट की प्रमुख वजह भी यही है। वहीं दूसरा कारण क्रूड की कीमतों में आया ताजा उछाल है। केडिया ने बताया रुपये में अगर यही तेजी जारी रही तो यह हाल फिलहाल में 72.50 और 72.60 का स्तर छू सकता है। इस बीच हफ्ते के आखिरी दिन के शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई। दिन के नौ बजकर 26 मिनट पर सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 35890 के साथ और निफ्टी 15 अंक गिरकर 10,776 पर कारोबार करते देखे गए। निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों में से 33 लाल निशान और 17 हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि गुरुवार को कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी से साथ 35,929 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,791 पर बंद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.