रिटायर्ड आईजी की बेटी ने छत के कूदकर की खुदकुशी !

राजधानी पटना में रविवार सुबह रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राजधानी पटना में रविवार सुबह रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की बेटी ने अपार्टमेंट की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के उदयगिरी अपार्टमेंट की है।मृतका का नाम स्निग्धा कुमारी है। सूचना मिलते ही डीएम कुमार रवि और एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फिलहाल खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्निग्धा का तिलक हुआ था। 10 दिसंबर को किशनगंज डीएम महेंद्र प्रसाद से उसकी शादी होने वाली थी। आईजी का परिवार पटेल नगर के रोड नंबर 8 में रहता है। रविवार सुबह करीब 6 बजे अपने ड्राइवर के साथ वह उदयगिरी अपार्टमेंट पहुंचीं। अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल पर एक अधिकारी से मुलाकात करने के बाद वह छत पर गईं और छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने स्निग्धा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना है कि पूर्व आईजी की बेटी अक्सर एक अधिकारी से मुलाकात करने आती थीं। मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.