रिक्टर स्केल में 5.0 के पैमाने पर मिज़ोरम सहित पूर्वोत्तर राज्यों में आए भूकम्प के झटके।
भूकंप का यह झटका रात साढ़े सात बजे 80 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : बृहस्पतिवार शाम को मध्यम तीव्रता वाले भूकंप को मिज़ोरम के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता पांच थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय भूगर्भ गतिविधि अध्ययन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का यह झटका रात साढ़े सात बजे 80 किलोमीटर की गहराई में महसूस किया गया। अधिकारी ने बताया कि भूकंप शिलांग के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के सभी बड़े शहरों में महसूस किया गया।राज्य पुलिस ने बताया कि मेघालय में इस भूकंप के कारण फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं है।
वहीं, मिजोरम के चंफाई में गुरुवार की शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप शाम 7.29 बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। अभी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र चंफाई से दक्षिण-पूर्व की ओर 98 किलोमीटर दूर रहा। अभी कुछ दिनों पहले ही देश की राजधानी दिल्ली में की बार भूकम्प के झटके महसूस की गए हैं।