राहुल ने आखिर एहसास करा दिया की राहुल को पप्पू समझना मोदी की भूल थी

तीन राज्यों मे कांग्रेस की जीत एक बड़ी जीत

सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएल एनमीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
आखिर कांग्रेस ने बीजेपी को एहसास करा दिया कि लोगों को गपें नही काम चाहिए। मोदी जी ने जिस प्रकार सत्ता में आने के लिए लोकसभा  चुनाव के दौरान जो लोगों से वायदे किये थे उन्हें वह आजतक पूरा नही कर सके। जनता ने मोदी को भांप लिया है और यही कारण है कि इस बार की चुनावी सभाओं में मोदी मैजिक नही चला। हालांकि मोदी और अमितशाह की जोड़ी ने ताबड़तोड़ रैलियां की ।राहुल गांधी ने चुनावी परिणाम के माध्यम से मोदी को चेताया है कि में  पप्पु  ही सही पर आपकी तरह गप्पू नही हूँ।आखिर आज पावर में बैठी बीजेपी  कांग्रेस के हाथों बुरी तरह पिट्ट गई। परिणामों से साफ है कि बीजेपी  सरकार द्वारा लिए गए  निर्णय जनता को नही जचे और लोगों ने नोट बंदी और जीएसटी जैसे फैसलों  को जड़ से नकार दिया और इसे बीजेपी के हारने के कारण बताया।भले ही बीजेपी इसे लोकहित में लिए गए फैसले बताए परन्तु लोगों और व्यबसायिओं ने  तो इसे जड़ से  ही नकार  कर चुनाव में मोदी को करारा जबाब भी दे दिया ।मोदी द्वारा  जनता को विदेशों में पड़े काले धन  को भारत लाने की  बात कही थी । परन्तु इस के बदले उल्टेे बीजेपी के कार्यकाल के दौरान  हजारों करोड़ ले कर भगोड़े  देश का धन लेकर भागे ।बीजेपी  उन पर कार्यवाही करने में  आजतक असफल रही।लोग मोदी  द्वारा पिछले चुनावी रिलियों में लोगों के  एकाउंट में 15 लाख रुपये आने  की बात करते रहे और लोग आजतक  इंतजार करते रहे। लोगों ने  इन्ही मुद्दों के अन्तर्गत मोदी को गद्दी पर बिठाया था ।परन्तु आज  जब उन द्वारा किये वायदे पूरे नही हुए तो जनता का उन पर किया  विश्वास, अविश्वास में बदल गया। सुंदर नगर के जिला कांग्रेस के कार्यलय में आज सारा दिन जश्न का माहौल रहा ।जिला अध्यक्ष पवन ठाकुर के साथ  प्रदेश सचिव हिरापाल सिंह   जिला प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान ,सेवादल के मंडी संसदीय  क्षेत्र के पूर्व प्रभारी करतार सिंह जम्बाल  और जिला कार्यकारिणी के सदस्य समेत अनेको कार्यकर्ता आज जिला के कार्यलय में जश्न मनाने में समिलित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.