राहुल गांधी द्वारा कश्मीर पर दिए गए बयान को पाकिस्तान कर रहा भारत के ख़िलाफ़ इस्तेमाल।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने राहुल गांधी के ट्वीट और बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। बता दें कि रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो गए हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी अपने बयानों भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की मदद करती नजर आ रही है। नेता  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर पर बयान को पाकिस्तान में हाथों हाथ लिया जा रहा है। राहुल लगातार पाकिस्तान में सुर्खियां बटोर रहे हैं। राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोकने की घटना को पाकिस्तान ने फौरन लपका और वहां के हुक्मरान इस पर धड़ाधड़ ट्वीट करने लगे। अब राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ट्वीट किया और एक वीडियो शेयर किया, तो पाकिस्तान ने उसको भी हाथों-हाथ ले लिया है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने राहुल गांधी के ट्वीट और बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। बता दें कि रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाए हुए 20 दिन हो गए हैं। विपक्ष और मीडिया को तब जम्मू-कश्मीर के लोगों पर किए जा रहे कठोर बल प्रयोग और प्रशासनिक क्रूरता का अहसास हुआ, जब उन्होंने शनिवार को श्रीनगर का दौरा करने की कोशिश की।’ इसके अलावा वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मुझे राज्यपाल ने आमंत्रित किया था। अब मैं आया हूं, तो एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है और मुझे रोका जा रहा है। मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की जा रही है और उनको गुमराह किया गया है। राहुल गांधी के इस ट्वीट और वीडियो के बाद पाकिस्तान फिर से भारत के खिलाफ बोलने लगा। पाकिस्तान में राहुल गांधी के इस ट्वीट और बयान की जोरशोर से चर्चा हो रही है। इससे पहले जब राहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया, तो पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और विज्ञान व तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने इस घटना को प्रमुखता के साथ ट्वीट किया। चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की आड़ लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) तक को कोसा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘जवाहर लाल नेहरू के पोते और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके पूर्वजों के घर कश्मीर में जाने की इजाजत नहीं दी गई। यह इस बात को दिखाता है कि मोदी के भारत को आरएसएस और नाजी विचार ने किस तरह कैप्चर कर लिया है।’ बता दें जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद घाटी की स्थिति का जायजा लेने के लिए शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बयान दिए और दिल्ली पहुंचे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.