राहुल गांधी के स्कर्ट वाले बयान पर सुषमा ने दिया जवाब

राहुल गांधी के लड़कियों के शॉर्ट्स वाले बयान पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जवाब दिया है. गुजरात के संवाद कार्यक्रम में एक लड़की ने सुषमा स्वराज ने से पूछा, ‘राहुल गांधी ने पिछले दिनों कहा था कि RSS में क्या किसी लड़की को शार्ट्स पहने देखा है. नेताओं को ऐसी बात कहना शोभा नहीं देता, इस अप क्या कहेंगी?’ इसपर सुषमा स्वराज ने कहा, ‘मेरा इस विषय में यही कहना है जो आप कह रही हैं, नेताओं को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देता है. राहुल जी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और चर्चा उनके अध्यक्ष बनने की है. अगर वह हमसे पूछते की RSS में महिलाओं को अनुमति क्यों नहीं? तो मैं जरूर उन्हें जवाब देती और तर्क संगत जवाब देती. लेकिन जिस अनुचित और अभद्र भाषा में उन्होंने यह सवाल पूछा है, मुझे लगता है कि ये अभद्र सवाल उत्तर देने के लिए पात्रता ही नहीं रखता है. इसलिए मैं इस सवाल का उत्तर नहीं देना चाहूंगी.’

मालूम हो कि गुजरात दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को वडोदरा में छात्रों से संवाद किया. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरएसएस को भी आड़े हाथों लिया. इस कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की सोच है कि जब तक महिला चुप है तब तक वो ठीक है, जैसे ही महिला ने मुंह खोला, वैसे ही उसे चुप करवा दो. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस में कितनी महिलाएं हैं? कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ”कहा कि क्या महिलाओं को कभी शॉर्ट्स में देखते हैं शाखा में? मैंने तो नहीं देखा”

कांग्रेस के विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि जब आप सेल्फी ले रहे होते हैं तो आप चीन की मदद कर रहे होते है. क्योंकि फोन पर लिखा है मेड इन चाइना. राहुल गांधी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं क्योंकि हमारे देश का फोकस, हमारी लीडरशिप का फोकस जॉब्स पर नहीं है.

राहुल गांधी के शॉर्ट्स वाले बयान पर स्मृति ईरानी भी पहटवार कर चुकी है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को अभद्र बताया जिसमें कहा गया था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखाओं में ‘महिलायें शॉर्ट्स पहने’ नहीं दिखती है. स्मृति ने कहा, ‘अगर राहुल जी का मानना है कि भारत में स्कर्ट पहनना महिला सशक्तीकरण की निशानी है तो बतौर महिला मैं इसका खंडन करती हूं.’ उन्होंने कहा कि आज संघ से जुड़ी हमारी बहनों, राष्ट्रीय सेविका संघ या संघ कार्यकर्ताओं की बहनों, पत्नियों और भाभियों के बारे में एक अभद्र बयान आया है.

र्इरानी का यह बयान राहुल गांधी के उस बयान के कुछ घंटो बाद आया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवक संघ और बीजेपी को निशाना बनाते हुये कथित तौर पर कहा था कि यह लोग महिलाओं को कोई अ​हमियत नहीं देते है और कितनी महिलाओं को संघ की शाखाओं में हिस्सा लेते देखा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.