राष्ट्रविरोधी किसी भी कौम का हो, सजा मिलेगी: राजनाथ सिंह

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भारतीय की नागरिकता पर सवाल उठाता है तो हम उसके साथ खड़े हैं, लेकिन कोई भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद करेगा तो उसे माफ नहीं करेंगे। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होगी। इंसाफ, न्याय हमारा संकल्प है। इसके पूर्व उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान परिसर में पूर्व भाजपा सांसद हुकुम सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें मैं सम्मान से भाई साहब कह कर सम्बोधित करता था। प्रखर मेधा एवं सूझ-बूझ के धनी भाई साहब समस्याओं का समाधान करने के सदैव तत्पर रहते थे। सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। इस मौके पर आयोजित सभा में उन्होंने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि निहित स्वार्थ के लिए धर्म की राजनीति की जा रही है। राजनीति शब्द का अर्थ राज्य को सन्मार्ग पर ले जाना है। आज राजनीति शब्द का अर्थ पूरी तरह से बदल चुका है। धर्म की बात कहकर अपने निहित स्वार्थ सिद्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग किसी गलतफहमी व बहकावे में न आएं। देश के किसी नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है।रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति बहुत व्यापक है। भारत सभी संस्कृति को साथ लेकर चलने वाला देश है। इस्लाम के 72 फिरके हैं। इस्लामिक देशों में भी सभी फिरके नहीं मिलते, केवल भारत में ही सभी फिरके मिलते हैं। उन्होंने पारसी व यहूदी समाज का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में भटकने के बाद उन्हें केवल भारत में ही सम्मान मिला था। रक्षामंत्री ने कहा कि राष्ट्र का विरोध करने वाले को किसी भी कीमत पर माफी नहीं मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.