राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की काँग्रेस नेता उदित राज, भाजपा भड़की, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता उदित राज के आपत्तिजनक ट्वीट, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ बना आक्रोश भाजपा के लिए । वहीं उदित राज के इस बयान के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने भी पलटवार किया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): देश की पहली दलित महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा की गई टिप्पणी पर झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं। उदित राज की इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उदित राज ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वह चिंताजनक है। कांग्रेस के पहले नेता ने ऐसा नहीं किया है बल्कि इससे पहले भी कई नेता कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उदित राज को नोटिस भेजकर माफी मांगने के लिए कहा है। झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी उदित राज के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा, उदित राज कांग्रेस के नेता हैं , कांग्रेस के इशारे पर इस प्रकार के बयान आए हैं. ये कांग्रेसी बयान है. राष्ट्रपति पद कोई व्यक्ति नहीं होता वो संवैधानिक संस्था होती है. संवैधानिक संस्था पर इस प्रकार की टिप्पणी करना कांग्रेस की डीएनए में है. ये कांग्रेस की कार्यप्रणाली और कांग्रेस नेतृत्व की सोच में है. पूरी तरह से आदिवासी विरोधी ,महिला विरोधी , संवैधानिक संस्था के विरोधी के रुप में ये बयान है.

दरअसल, उदित राज ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति कहती हैं 70 फीसदी लोग गुजरात का नमक खाते हैं। खुद नमक खाकर जिंदगी जिएं तो पता चलेगा। इसी ट्वीट में उदित राज ने एक आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए लिखा कि ऐसा राष्ट्रपति किसी देश को न मिले।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च शक्ति और अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचीं महिला के खिलाफ यह एक तरह का बेहद आपत्तिजनक बयान है। अपने अपमानजनक बयान के लिए उदित राज माफी मांगें। उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.