राष्ट्रपति कोविंद ने दिया जलाकर कोरोना वारियर्स का हौसला बढ़ाया।
राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संकल्प दिखाने के लिए प्रत्येक भारतीय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): ओम तिवारी : देश के राष्ट्रपति ने भी पीएम के आह्वाहन का समर्थन किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी रात को 9 बजे अपने परिवार के साथ दीप जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता प्रदर्शित की। राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संकल्प दिखाने के लिए प्रत्येक भारतीय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने आवास पर दीप जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने देशवासियों से कोरोना संकट से उपजी निराशा के अंधकार को मिटाने के लिए आशा के दीप जलाने का आह्वान करते हुए कहा था कि इस महामारी के खिलाफ जारी जंग में चिकित्साकर्मी अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं। हम सभी को उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए यह संदेश देना है कि 130 करोड़ भारतीय, कोरोना से उपजे अंधकार को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी ने बीते शुक्रवार को देशवासियों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना को हराने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाकर दीप जलाएं।