सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : 19 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला डैहर में आरंभ हो गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक श्री राकेष जम्वाल ने किया ।
पांच दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेष के दस जिलों के लगभग 600 छात्र-छात्राएं सुगम संगीत, समूहगान, एकांकी, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री राकेष जम्वाल ने कहा कि संगीत कला प्राचीन काल से समाज का अभिन्न अंग रही है । संगीत सुनने से जहां खुषी प्राप्त होती है वहीं मानसिक तनाव भी दूर होता है । संगीत सुनने से हमारा मन सुखद अनुभव महसूस करता है । संगीत तथा नाटक के माध्यम से लोगों को षिक्षाप्रद जानकारी प्रदान करने में भी सुगमता रहती है ।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को एक-दूसरे के साथ मिलने-जुलने का अवसर मिलता है, जिससे उन्हें अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृति को जानने का भी अवसर प्राप्त होता है । उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर श्रेष्ठ प्रदर्षन करने का भी आह्वान किया ।
विकास की चर्चा करते हुए श्री राकेष जम्वाल ने कहा कि डैहर क्षेत्र के लिए 33 करोड़ रूपये की एक पेयजल योजना स्वीकृत की गयी है, जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जायेगा । विद्यार्थियों को उच्च षिक्षा ग्रहण करने के लिए डैहर में डिग्री काॅलेज खोला गया है, जिसके भवन निर्माण कार्य के लिए 5 करोड़ रूपये की राषि मंजूर की गयी है ।
उन्होंने डैहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठषाला में छोटे-छोटे मुरम्मत कार्य के लिए दो लाख रूपये, स्कूल परिसर में दो सोलर लाईटे लगवाने तथा सांस्कृतिक कार्यकम्र के लिए यूनिफार्म बनवाने हेतू ऐच्छिक निधि से 20 हजार रूपये देने की घोषणा की।
उन्होंने स्कूल में स्मार्ट रूम का भी उदघाटन किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेषक, शारीरिक षिक्षा, श्री प्रीतम धौलटा ने भी अपने विचार रखे ।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेष कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री बैरागी राम, उपमंडलाधिकारी, ना., श्री राहुल चैहान, पंचायत समिति अध्यक्ष श्री सोहन लाल ठाकुर, जिला परिषद सदस्य नीलम ठाकुर, स्थानीय पंचायत के प्रधान राजेष धीमान, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राज कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे ।
इससे पहले श्री राकेष जम्वाल ने डैहर में ही लगभग 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया ।