राजस्थान के 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे !
स्काईमेट के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में राजस्थान का भीलवाड़ा सबसे सर्द रहा।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में रविवार को ठंड से कुछ राहत मिली। रविवार को राजस्थान के 10 शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया। स्काईमेट के मुताबिक, मैदानी क्षेत्रों में राजस्थान का भीलवाड़ा सबसे सर्द रहा। यहां तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश में पंचमढ़ी का तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में पारा तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि दो से तीन दिन तक ठंड ऐसी ही रहेगी। राज्य में सबसे ठंडा भीलवाड़ा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर अलवर रहा, जहां पारा 0.8 डिग्री पर पहुंच गया। माउंट आबू में 1.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राज्य के सबसे कम तापमान वाले सीकर के फतेहपुर में तापमान चार दिन बाद माइनस से बाहर आ गया। यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को पारा माइनस 4.5 डिग्री था।राज्य में सबसे ठंडा भीलवाड़ा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर अलवर रहा, जहां पारा 0.8 डिग्री पर पहुंच गया। माउंट आबू में 1.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राज्य के सबसे कम तापमान वाले सीकर के फतेहपुर में तापमान चार दिन बाद माइनस से बाहर आ गया। यहां रविवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को पारा माइनस 4.5 डिग्री था।