राजधानी समेत पूरा एनसीआर वायु प्रदूषण की चपेट में ।
देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उसके आस पास के इलाको में प्रदूषण अपने चरम पे है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):देश की राजधानी नई दिल्ली समेत उसके आस पास के इलाको में प्रदूषण अपने चरम पे है।मौसम के जानकारों की मानें तो फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार भी नहीं नजर आ रहे हैं। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत की मानें तो सोमवार को हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी औैर गति 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इससे प्रदूषण थोड़ा कम रहा। मंगलवार को भी यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है। बुधवार से हवा पूर्वी हो जाएगी और उसकी रफ्तार भी मंद होगी। उस सूरत में प्रदूषण भी बढ़ेगा।इसके अलावा, केंद्र सरकार के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर इंडिया के मुताबिक, एयर इंडेक्स फिलहाल खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाए जाने के मामले लगातार सामने आने के कारण अभी और सुधार की कोई गुंजाइश नहीं लग रही। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी राज्यों में 1230 खेतों में पराली जलाई गई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। दिल्ली-एनसीआर के सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआइ 200 से ऊपर यानी खराब श्रेणी में बना हुआ है।
हवा की रफ्तार बढ़ने से सोमवार को दिल्ली- एनसीआर में वायु प्रदूषण थोड़ा नियंत्रण में रहा, इसका कुछ-कुछ एहसास मंगलवार सुबह भी नजर आया। मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को सांस लेने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। सोमवार को सभी जगह का एयर इंडेक्स 250 के आसपास रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।