रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उड़ा ‘स्वच्छ भारत’ का मजाक, हर तरफ फैला कूड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर कई गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई. लेकिन कार्यक्रम के बाद कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई जो शायद पीएम मोदी नहीं देख पाए.

जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से गए स्थान पर स्वच्छ भारत कैंपेन का मजाक उड़ता हुआ दिखा. कार्यक्रम के बाद स्थल पर कूड़ा फैला हुआ था. पानी की बोतलें, कागज जिनपर सरदार पटेल की फोटो लगी हुई है, वह सभी ऐसे ही सड़क पर फैलें हुए हैं.

अब सवाल यह खड़ा होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छ भारत की बात करते हैं. लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम के बाद जहां पर देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, गृहमंत्री मौजूद रहे हों इस प्रकार की गंदगी होना स्वच्छता मिशन पर ही सवाल खड़े करता है.

बता दें कि मंगलवार सुबह ही पीएम मोदी ने यहां पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिलाई और यहां पर मौजूद लोगों को एकता की शपथ दिलाई. मोदी के साथ इस दौरान मंच पर दीपा करमाकर, सुरेश रैना, सरदारा सिंह भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. आज सरदार साहब की जन्मतिथि है और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया. आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा. मोदी बोले कि विश्व की हर परंपरा को भारत अपने में समेटे हुए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.