योगी आदित्यनाथ ने कहा – देश को रावण जैसी सोच से मुक्ति दिलाने के लिए करें वोट
वोटिंग के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम का उदाहरण देकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान जारी है। वोटिंग के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम का उदाहरण देकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रभु राम ने समाज को रावण से मुक्ति दिलाई थी, उसी तरह से वोट देकर देश को भी रावण जैसी सोच से मुक्ति दिलानी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘रामचरितमानस में 7 खण्ड हैं, लोकतंत्र के महाकुंभ में भी 7 चरण हैं। सुंदर कांड का लंका दहन हुआ और लंका कांड में प्रभु श्रीराम ने रावण से मुक्ति दिलाई। आज आपको छठे चरण में देश को रावण जैसी सोच वालों से मुक्ति दिलानी है। गर्मी बहुत है, अपना ख्याल रखें, पर याद रहे पहले मतदान, फिर जलपान।’ बता दें कि यूपी में 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें सुलतानपुर, फूलपुर, इलाहाबाद, आंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल है। ये सीटें पूर्वांचल की हैं, जो सीएम योगी आदित्यनाथ का गढ़ है। उधर, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी पूर्वांचल इलाके में आता है, जहां आखिरी चरण में चुनाव है। अपने गढ़ में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बीजेपी पर बड़ी जीत का दबाव है। बीजेपी को इस बार ज्यादातर सीटों पर एस-बीएसपी गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है। पिछली बार सिर्फ आजमगढ़ सीट ही विपक्ष को नसीब हुई थी। इस बार मुलायम सिंह की जगह पर एसपी प्रमुख अखिलेश यादव इस बार आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके भाग्य का फैसला होगा। अखिलेश यादव के खिलाफ भोजपुरी स्टार और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ अपने फिल्मी करिश्मे को वोटों में तब्दील करने आजमगढ़ से उतरे हैं। उनकी रैलियों में भीड़ दिखी। दावा है कि उन्हें युवाओं-मध्यम वर्ग का समर्थन मिल रहा है। लेकिन निरहुआ तब ही बड़ा उलट-फेर कर पाएंगे जब यादव वोटों में अच्छी-खासी सेंधमारी करेंगे। वहीं पूर्वांचल में प्रियंका गांधी ने खूब जोर लगाकर प्रचार किया है। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के भाग्य का भी फैसला आज हो जाएगा।