ये हैं 10 हजार रुपये से कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन्स 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए हैं, साथ ही इनमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आप इस फेस्टिव सीजन में अगर बजट रेंज में बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको आज हम हाल ही में लॉन्च हुए 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन्स 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए हैं, साथ ही इनमें प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Nokia 2.1

इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है, जिसके स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 425 एसओसी प्रोसेसर 1GB रैम के साथ दिया गया है। फोन में 4,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में 2 दिन की बैटरी लाइफ है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इंटरनल मेमोरी 8GB की दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन वाई-फाई, 4G LTE, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

कीमत: 6,999 रुपये

Xiaomi Redmi 6A

 Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, जिसका असपेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी लगी है।कीमत: Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

कीमत: Honor 7S स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है।

Realme C1

Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। नॉच फीचर के साथ आने वाला यह अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इसमें इस साल लॉन्च हुए अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ही बेजल लेस डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। Realme C1 में पावर के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4230 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, जहां इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरे में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। Realme C1 में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कीमत: Realme C1 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है।

Vivo Y71i

Vivo Y71i में 5.99 इंच का फुल-व्यू डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें पॉवर के लिए क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 2GB जीबी की रैम और 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 3360 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम FunTouch OS 4.0 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।

कीमत: इसकी कीमत 8,990 रुपये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.