यूरोप की 5 प्रमुख फुटबॉल लीग स्थगित, चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग भी पोस्टपोन

19 मार्च को इस लीग की शुरुआत हुई थी। बिना कोई मुकाबला रद्द हुए 14 मैच खेले जा चुके हैं।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के सभी इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। यूरोप की 5 प्रमुख फुटबॉल लीग स्थगित हैं। चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग भी पोस्टपोन हैं। लेकिन बेलारूस की बेलारुसियन प्रीमियर लीग के मैच जारी हैं। 19 मार्च को इस लीग की शुरुआत हुई थी। बिना कोई मुकाबला रद्द हुए 14 मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को भी 4 मैच खेले गए। दर्शकों को भी मैदान में आने की अनुमति है। लेकिन गिने-चुने दर्शक ही मैच देखने पहुंच रहे हैं। देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको कोरोना महामारी को “मनोविकृति” बोलकर खारिज कर चुके हैं। बेलारूस यूईएफए के 55 देशों में से एकमात्र देश है, जहां फुटबॉल खेली जा रही है। बार्सिलोना के लिए खेल चुके अलेक्जेंडर ह्येब ने मजाक में कहा, ‘‘हो सकता है मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेल जारी रखने के लिए बेलारूस की लीग में आएं।’’ वहीं, मार्च से बेलारूस प्रीमियर लीग के फुटबॉल सीजन की शुरुआत हुई है। 21 मार्च को इस्लोच और नेमान के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया। इसमें नेमान को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.