प्रो कबड्डी सीजन-5 में 17 अक्टूबर को यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच श्री शिव छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (पुणे) में मुकाबला खेला गया, जिसमें कप्तान रोहित कुमार के दम बेंगलुरु ने 64-24 से जीत दर्ज की। जोन-बी में अंकतालिका पर नजर डालें तो यूपी 21 में से 8 मुकाबले जीतकर तीसरे, जबकि बेंगलुरु 20 में से 7 मैच अपने नाम कर पांचवें पायदान पर है। इससे पहले प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में 15 अक्टूबर को खेले गए 126वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को हरा दिया था। मैच में बेंगलुरु ने यूपी को 38-32 से मात दी थी। बेंगलुरु के आगे यूपी का हर खिलाड़ी पस्त नजर आ रहा था। इस मैच में अपनी टीम के लिए अनुभवी रेडर ऋषांक देवाडिगा और कप्तान नितिन तोमर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे।