यूपी में लगातार दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने अपना इस्तीफा दे दिया है।  मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंपा है।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मित्तल का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मित्तल ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में बीते पांच दिनों में दो बड़ी रेल घटनाओं के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।

बता दें कि हाल ही में मुज्जफरनगर में हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद अब बुधवार उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई।

बीती रात करीब 2.40 बजे ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं तो वहीं 26 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.