लखनऊ: यूपी में अगले साल विधानसभ चुनाव से पहले पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है. कल ही कांग्रेस और एसपी के चार विधायकों ने बीएसपी का दामन थामा तो और आज अलग-अलग पार्टियों के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.
बुधवार को कांग्रेस के तीन विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक बीएसपी में शामिल हुए. बीएसपी में शामिल होने वाले ये सभी विधायक मुसलमान हैं. कांग्रेस के मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान, दिलनवाज़ खान और समाजवादी पार्टी के नवाजिश आलम खान हाथ और साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए.
खास बात ये है कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं बीएसपी दलित और मुस्लिम गठजोड़ की तरफ बढ़ रही हैं. परंपरगत तौर पर ब्राह्मण बीएसपी के समर्थक रहे हैं, ऐसे में मायावती की कोशिश मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को साथ लाने की है. यूपी में 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुसलमान हैं.
लेकिन आज बारी बीजेपी की है और अलग-अलग पार्टियों के 8 विधायक बीजेपी का दामन थाने जा रहे हैं. इस नई आमद और ताकत से पार्टी का हौसला बढ़ना लाजमी है.