यामाहा मोटरसाइकिल ने लॉन्च किया ‘कनेक्ट एक्स’ एप्लीकेशन, जाने क्या है ये

FZS-FI Dark knight BS-VI इस तकनीक को प्राप्त करने वाली यामाहा की पहली बाइक बन गई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): यामाहा मोटर इंडिया ने ब्लूटूथ आधारित ‘यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्सनाम की एप्लीकेशन को लॉन्च कर दिया है। FZS-FI Dark knight BS-VI इस तकनीक को प्राप्त करने वाली यामाहा की पहली बाइक बन गई है। हालांकि ग्राहक इस एप्लीकेशन को FZ-FI और FZS-FI BS-VI मोटरसाइकिलों की पूरी रेंज में इंस्टॉल कर सकते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ FZS-FI डार्क नाइट की एक्सशोरूम कीमत संशोधित कर 1.07 लाख रुपये कर दी गई है। यह दिल्ली का प्राइस है। FZS-FI डार्क नाइट 1 नवंबर से यामाहा के अधिकृत शोरूम पर मिलनी शुरू हो जाएगी। यामाहा की कनेक्ट X एप्लीकेशन में 6 फीचर है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि रायडर इसे मोबाइल में एक बार टच करके कनेक्ट कर सके। मोबाइल डिवाइस से रायडर आंसर बैक, लॉक, बाइक और हैजार्ड जैसे फीचर इस्तेमाल कर सकता है। नए कनेक्टीविटी फीचर आंसर बैक सहित छह फीचर के साथ आया है। आंसर बैक से बाइक के इंडिकेटर आवाज के साथ ब्लिंक करना शुरू हो जाते हैं। बाइक को चोरों से बचाने के लिए ईलॉक की सुविधा दी गई है। जियो लोकेशन पर दस सेकंड के लिए इंडिकेटर जलेंगे। इसके अलावा हैजार्ड लाईट, राइडिंग हिस्ट्री और पार्किंग का पता भी चलेगा। यामाहा मोटर इंडिया के चैयरमैन मोटोफुमी शितारा ने कहा कि हम भारत में दोपहिया ग्राहकों के लिए अनुभव और व्यक्तिगत ग्राहक सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम कनेक्टेड तकनीकों के साथ अपने ग्राहकों के राइडिंग अनुभव को बढ़ाना चाहते हैं। बाइकर्स की मदद करने के लिए प्रत्येक फंक्शन को व्यवस्थित रूप से बनाया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट X एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या iOS ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.