यात्री ने मुंह पर बांधा रुमाल, लिखा फ्लाइट में आतंकी, सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया

तभी एक यात्री ने अपने मुंह पर रुमाल बांधकर सेल्फी ली और उसे स्नैपचैट पर शेयर करते हुए मैसेज टाइप किया- टेररिस्ट ऑन फ्लाइट, मैं महिलाओं के दिल तोड़ देता हूं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यहां के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज के विमान को एक संदिग्ध यात्री की वजह से रोक लिया गया। आतंकी खतरे के मद्देनजर इस यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया। विमान में 160 यात्री सवार थे। यह विमान सोमवार सुबह कोलकाता से मुंबई के लिए रवाना होने वाला था।यात्रियों की बोर्डिंग के बाद यह पार्किंग-बे से रनवे तक पहुंच चुका था। फ्लाइट के टेक-ऑफ में कुछ ही वक्त बचा था। तभी एक यात्री ने अपने मुंह पर रुमाल बांधकर सेल्फी ली और उसे स्नैपचैट पर शेयर करते हुए मैसेज टाइप किया- टेररिस्ट ऑन फ्लाइट, मैं महिलाओं के दिल तोड़ देता हूं। उसने वीडियो चैट के जरिए ‘बम’ जैसे शब्दों का भी जिक्र किया।आरोपी का नाम योग वेदांत पोद्दार है जो कोलकाता का रहने वाला है। वह जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9 डब्ल्यू 472 में सवार था। आरोप है कि पोद्दार ने ही सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर ‘टेररिस्ट ऑन फ्लाइट’ का मैसेज लिखा था। उसके पास बैठे एक यात्री ने जाकर केबिन क्रू को उसकी संदिग्ध हरकतों के बारे में बताया। क्रू ने तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने एटीसी और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अफसरों से बात की और वह विमान को रनवे से दोबारा पार्किंग-बे ले आया। वहां सीआईएसएफ ने यात्री को प्लेन से नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया।पूछताछ में लिए जाने के बाद आरोपी ने दावा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ मजाक कर रहा था। इसलिए उसने रूमाल बांधकर फोटो लिया और मैसेज टाइप किया था। उसने कहा कि वह आतंकी नहीं है और वह मुंबई में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा था। सीआईएसएफ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना की वजह से फ्लाइट एक घंटा लेट हुई। पुलिस आरोपी के पिछले रिकॉर्ड की जांच कर रही है। उसके परिजनों को भी पुलिस स्टेशन बुलाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.