मोहन भागवत ने कहा – आतंकवाद और कट्टरवाद के खात्मे के लिए काम करता रहेगा संघ

शनिवार को भागवत ने एक ट्वीट कर किश्तवाड़ में 09 अप्रैल को आतंकियों के हाथों मारे गए संघ नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार साझा किए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि संघ आतंकवाद और कट्टरवाद जैसी राष्ट्रविरोधी ताकतों के सफाये के लिए काम करता रहेगा। शनिवार को भागवत ने एक ट्वीट कर किश्तवाड़ में 09 अप्रैल को आतंकियों के हाथों मारे गए संघ नेता चंद्रकांत शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार साझा किए। आरएसएस के ट्विटर अकाउंट पर शर्मा की मौत को बहुत दुखद बताया लेकिन कहा कि उनका बलिदान संघ को प्रेरित भी करता है।संघ प्रमुख ने लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में स्वर्गीय चंद्रकांतजी के बलिदान को व्यर्थ न जाने देने के लिए हम संकल्पित हैं। इस भूमि से आतंकवाद और कट्टरपंथी जैसी राष्ट्रविरोधी ताकतों के सफाये के लिए काम करते रहेंगे।’ जब एक स्थानीय आरएसएस प्रवक्ता से भागवत के शनिवार को चंद्रकात के बारे में किए ट्वीट के बारे में संपर्क किया तो वह इसे स्पष्ट नहीं कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.