मोदी लगातार दूसरे साल बने Yahoo पर सबसे बड़े न्यूजमेकर, राहुल गांधी को मिला दूसरा नंबर

ट्रिपल तलाक पर फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे साल याहू पर सबसे बड़े न्यूजमेकर रहे। दूसरा नंबर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का है। ट्रिपल तलाक पर फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे। मंगलवार को जारी याहू ईयर इन रिव्यू लिस्ट 2018 में यह सामने आया।याहू की ईयर इन रिव्यू लिस्ट में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का चौथा नंबर है। पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी पांचवें नंबर पर रहा। यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर लिस्ट में छठे नंबर पर रहे। इन आरोपों की वजह से ही उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।कपल न्यूज मेकर्स में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने जगह बनाई। अंडर-2 ईयर कैटेगरी में सैफ अली खान के बेटे तैमूर ने लिस्ट में जगह बनाई। मलयाली फिल्मों की एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर भी लिस्ट में शामिल हुईं हैं। याहू का कहना है कि फिल्म ऑरू आदार लव में प्रिया का आंख मटकाने का स्टाइल इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहा।याहू के मुताबिक इस साल कर्नाटक इलेक्शन टॉपिक सबसे ज्यादा सर्च किया गया। आधार के सॉफ्टवेयर की पड़ताल से जुड़ा विषय सर्च में दूसरे नंबर पर रहा।फाइनेंस न्यूजमेकर कैटेगरी में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल टॉप पर रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का दूसरा नंबर रहा। इस कैटेगरी की लिस्ट में अनिल अंबानी का नाम भी शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.