मोदी का कांग्रेस पर तंज कहा – मप्र-राजस्थान में सरकार आते ही पाप शुरू कर दिया
’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को अगर गलती से भी दिल्ली में मौका मिल गया तो क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सीधी में जनसभा की। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस गरीब और किसानों के नाम पर योजनाएं बनाती है और उसी पैसे से घोटाला करती रहती है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है, लेकिन आपका चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हो या उनके राग दरबारी कोई नहीं बचेगा।’’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को अगर गलती से भी दिल्ली में मौका मिल गया तो क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। छह महीनों में जो पाप उन्होंने शुरू किया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत के छह महीने ही हुए हैं। उन्हें पता है कि लोकसभा चुनाव सामने हैं, लेकिन फिर भी वे नहीं सुधर रहे हैं।’’