मैच के पहले दिन कोहली का शतक जमाया

images (2)

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के मैच के पहले दिन कोहली ने शतक जमाया। अपना 50वां टेस्ट खेल रहें कोहली ने 14वां टेस्ट शतक पूरा किया था। इस मैच में शतक लगाकर कोहली ये रिकॉर्ड कायम करने वाले 5वें भारतीय बने। कोहली के नाम इसके अलावा एक और खास क्रिकेटिंग रिकॉर्ड है। कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कनवर्शन रेट वाले दुनिया के बड़े 5 दिग्गजों में भी शामिल हो गए हैं।

कनवर्शन रेट यानी कितनी बार एक खिलाड़ी अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील करने में कामयाब रहा। पढ़िए, इस दौड़ में कौन कौन से खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में है।

1. ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन ने कुल 52 मैचों में 80 इनिंग्स खेलीं, जिनमें 13 अर्धशतक और 29 शतक लगाए। उनका कनवर्शन रेट 69.05 प्रतिशत है।

2. वेस्ट इंडीज के हेडले ने 22 मैच खेले। उन्होंने 5 हाफ सेंचुरीज और10 सेंचुरीज लगाईं और उनका कनवर्शन रेट 66.67 प्रतिशत है।

3. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बिल पॉन्सफोर्ड के खाते में 29 मैच हैं, जिनमें उन्होंने 6 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं। उनका कनवर्शन रेट 53.85% का है।

4. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का नाम चौथे नंबर पर आता है। उन्होंने 50 मैचों में 85 इनिंग्स खेली हैं। उन्होंने कुल 12 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं। उनका कनवर्शन रेट 53.85 प्रतिशत का है।

5. इंग्लिश क्रिकेटर लेजली आमेस के नाम 7 अर्धशतक और 8 शतक हैं। उनका कनवर्शन रेट 53.33 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.