मेलबर्न : भारत की तीसरे टेस्ट में 137 रन से जीत !
इसके साथ ही वह चार मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : भारत ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हरा दिया। इसके साथ ही वह चार मैच की सीरीज में 2-1 से आगे हो गया। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 40 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाई है। इससे पहले उसने 1977-78 में हुई सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, बाद में भारत वह सीरीज 2-3 से हार गया था। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने मैच में नौ विकेट लिए। इससे पहले आज सुबह बारिश की वजह से पहले सत्र का खेल नहीं हो पाया। इस मैच में भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 151 रन ही बना पाया। हालांकि, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन नहीं दिया और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने दूसरी पारी आठ विकेट पर 106 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन उसकी पूरी टीम 89.3 ओवर में 261 बनाकर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच देखने आए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।भारत ने मेलबर्न पर 37 साल 10 महीने बाद जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मैदान पर आखिरी बार 11 फरवरी, 1981 को ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत ने वह टेस्ट 59 रन से जीता था। मौजूदा टीम का कोई भी खिलाड़ी उस समय पैदा भी नहीं हुआ था। उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर आठ टेस्ट खेले, जिनमें पांच हारे और दो ड्रॉ कराए। ये सभी बॉक्सिंग-डे टेस्ट थे। भारत को मेलबर्न में आखिरी टेस्ट हार दिसंबर 2011 में मिली थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता था।बॉक्सिंग-डे टेस्ट जीतने पर सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई। उनके अलावा बीसीसीआई, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन और वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम के प्रदर्शन को सराहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी टीम को बधाई दी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उनके अलावा शॉन मार्श ने 44 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं, भारत की ओर से इस पारी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट हासिल किए। वैसे बुमराह ने इस मैच में नौ विकेट लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।इशांत ने इस टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट लिए। उन्होंने जैसे ही नाथन लियोन को आउट किया, उनके टेस्ट में 267 विकेट हो गए। अब वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में छठे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने बिशन सिंह बेदी के 266 विकेट के आंकड़े को पीछे छोड़ा। अब इशांत से आगे अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (342), जहीर खान (311) हैं।भारत ने इस साल 14 टेस्ट खेले। इनमें से उसने सात जीते और सात गंवाए हैं। उसने विदेश में इस साल 11 टेस्ट खेले, जिनमें चार को जीतने में सफल रहा। सात में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसने घरेलू जमीन पर तीन टेस्ट खेले, तीनों ही जीते। मेलबर्न में भारतीय टीम का यह 13वां टेस्ट था। वह यहां तीसरी बार जीतने में सफल रहा। आठ बार उसे यहां हार झेलनी पड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल 10 टेस्ट खेले। इनमें से उसने तीन जीते और छह हारे। एक मुकाबला ड्रॉ रहा। उसने घरेलू मैदान पर चार टेस्ट खेले, जिनमें से दो जीते और दो हारा। विदेशी धरती पर उसने छह टेस्ट खेले। इसमें उसने एक जीता, चार हारे और एक ड्रॉ कराया। मेलबर्न में इस साल उसका यह पहला टेस्ट है। इस मैदान पर उसने अब तक 111 टेस्ट खेले हैं। इनमें उसने 63 जीते और 31 हारे हैं। 17 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।