मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे रामपुर के पास पटरी से उतरे, दो घायल

UP: मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे आज उत्तर प्रदेश में रामपुर के पास पटरी से उतर गए. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हादसे में कम से कम दो लोग घायल हुए हैं. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.

उन्होंने बताया कि हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंच बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया. चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है.

अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

हालांकि इससे पहले रामपुर में पुलिस अधिकारियों ने हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जानकारी दी थी. इस मसले पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिये हैं और कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.