मेक्सिको सिमा पर दीवार बनाने के लिए पैसें ना मिलने पर ट्रंप ने वर्षों तक सरकारी कामकाज ठप रखने की धमकी दी

फिलहाल कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धन विधेयक पारित नहीं होने के कारण पिछले दो सप्ताह से अमेरिका के कुछ संघीय विभागों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को धमकी देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए उन्हें धन नहीं देती है तो वह वर्षों तक सरकारी कामकाज को आंशिक रूप से ठप रखने के लिए तैयार हैं। फिलहाल कर्मचारियों को वेतन देने के लिए धन विधेयक पारित नहीं होने के कारण पिछले दो सप्ताह से अमेरिका के कुछ संघीय विभागों में कामकाज ठप पड़ा हुआ है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है जबकि अन्य कर्मचारी बिना वेतन के काम करने को मजबूर हैं।गतिरोध खत्म करने के लिए व्हाइट हाउस में आयोजित सांसदों की बैठक बेनतीजा रहने के बाद ट्रंप ने कहा कि सीमा पर दीवार बनाने के लिए वह राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं। ट्रंप के अनुसार अमेरिका में अवैध प्रवासियों का प्रवेश रोकने के लिए मेक्सिको सटी सीमा पर दीवार बनाना आवश्यक है।बैठक के बाद डेमोक्रैट्स ने मीडिया को राष्ट्रपति की ‘‘धमकी’’ के बारे में बताया, उसके बाद व्हाइट हाउस के ‘रोज गार्डन’ में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां मैंने कहा। बिल्कुल मैंने ही कहा है।’’आंशिक सरकारी बंदी को खत्म करने के लिहाज से व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने के बाद सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार काम करें। वह इसपर तैयार नहीं हुए। बल्कि उन्होंने कहा कि वह सरकार को लंबे समय तक, महीनों तक या वर्षों तक ठप रखेंगे।’’बैठक में शामिल हुई सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने भी सरकार के काम शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।पेलोसी ने कहा, ‘‘हम डेमोक्रेटिक पक्ष को पहचानते हैं कि हम वास्तव में इसका समाधान तब तक नहीं कर सकते जब तक हम सरकार को काम ना करने दें और हमने यह राष्ट्रपति को स्पष्ट कर दिया है। अमेरिकी लोगों से सेवाएं वापस ली जा रही हैं।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.