मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, तेलंगाना में भाजपा सरकार बनी तो हैदराबाद छोड़कर भागेंगे ओवैसी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यदि राज्‍य में भाजपा की सरकार बनी तो मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं तो ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर भागना पड़ेगा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यदि राज्‍य में भाजपा की सरकार बनी तो मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूं तो ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर भागना पड़ेगा। ठीक वैसे ही, जैसे निजाम को हैदराबाद छोड़कर जाना पड़ा था। यह बात उन्‍होंने तेलंगाना के विकराबाद, तंदूर में विधानसभा चुनाव के लिए भाषण देते हुए कही।  गोशामहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि जो लोग आइएसआइएस से रिश्ते बढ़ाने की कोशिश करते हैं, वे देश की सुरक्षा खतरे में डाल रहे हैं। कांग्रेस, टीडीपी और टीआरएस आतंकवाद और नक्सलवाद का समर्थन करते हैं। ऐसे में आपको तय करना है कि आप किसका समर्थन करते हैं।योगी के इस बयान पर ओवैसी ने ट्वीट करके प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शाम 7 से 10 बजे तक होने वाले हर जलसे में मेरा जवाब सुनो। योगी आदित्‍यनाथ का यह बयान भाजपा विधायक राजा सिंह द्वारा कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे ओवैसी का सिर धड़ से अलग करने के बाद संतुष्ट होंगे। इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि मदरसों और मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों को बंद करने का प्रयास हो रहा है और वे हमें (मुसलमानों)  देखना नहीं चाहते।

Leave A Reply

Your email address will not be published.