मुख्यमत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण शुरू लोगों में जगी आस

सुन्दरनगर। रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया/न्यूज लाइव नाउ):
बल्ह घाटी में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के सर्वेक्षण के लिए टीम पहुंच गई है। हवाई अड्डा बनने से बल्ह की स्थिति ही बदलने वाली है। बल्ह ही नही हवाई अड्डे के निर्माण से सम्पूर्ण जिला मंडी को एक नाम और आयाम मिलेगा और दुनिया के नक्शे में दर्ज होगा।हवाई अड्डे के निर्माण का संकल्प मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद ले लिया था और उन्होंने इसे सार्वजनिक भी किया था।लोगों को हवाई यात्रा का साधन तो प्राप्त होगा ही उसके साथ कई और लाभ भी मिलेंगे।पर्यटन के हिसाब से शिकारी माता,कमरुनाग,देवीदढ़,जजेहली , गाड़ागुशेणी,बरोट रिवालसर,नैना देवी और मंडी जिला में स्थित और कई पर्यटक स्थानों को पहचान मिलेगी ।मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर हवाई अड्डे के साथ साथ सड़को का विस्तारीकरण भी कर रहे हैं और पर्यटक स्थल जल्द ही नेशनल हाईवे से जुड़ने वाले हैं।हवाई अड्डे के निर्माण के बाद नेर चौक में निर्मित लाल बहादुर अस्पताल का रुतवा भी बढ़ेगा और सरकार को इसे सभी लिहाज से विकसित करने की जरूरत भी पड़ेगी।कुल मिलाकर मंडी जिला का महत्व बढ़ेगा।सरकार के इस पहल का जितना भी गुण गान हो कम है ।मुख्यमंत्री द्वारा विशेष तौर पर इस बारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्पर्क किया था और अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को स्वीकृति देने का आग्रह किया था। जिसके फलस्वरूप उनको उन्होंने सहमति प्रदान की थी और इस कारण आज इसका सर्वेक्षण शुरू हुआ है।। बल्ह हवाई अड्डे का निर्माण मुख्यमंत्री के दिल मे तो सदा रहेगा परन्तु जनता में भी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट एक यादगार के रूप में याद रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.