मुंबई में भाजपा ने शिवसेना को दिया झटका

मुंबई। भाजपा ने (बीएमसी) मुंबई महानगर पालिका सीटों की संख्‍या को लेकर शिवसेना के साथ अपने अंतर को और भी कम कर लिया है। आज भांडुप से पार्टी उम्‍मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के उम्मीदवार को 4,792 वोटों से हराकर बीएमसी उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली।  बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि वार्ड नंबर 116 में भाजपा उम्‍मीदवार जागृति पटेल को 11,129 वोट मिले, जबकि शिवसेना उम्‍मीदवार मीनाक्षी पाटिल सिर्फ 6, 337 वोट ही हासिल कर पाईं। कांग्रेस की प्रमिला पाटिल का बीते 25 अप्रैल को निधन हो गया था। जिसके बाद यह उपचुनाव कराया गया।  अब 227 सदस्‍यीय बीएमसी में भाजपा सीटों की संख्‍या बढ़कर 82 हो गई है, जबकि शिवसेना अब भी 84 पर है। यह उपचुनाव बुधवार को कराया गया था और दोनों पार्टियों द्वारा इसको लेकर जोर-शोर से प्रचार अभियान कराया गया था। कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवार के रूप में प्रमिला सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.