मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर कीचड़ की वजह से फिसला SpiceJet का विमान

मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया. वाराणसी से मुंबई पहुंचा स्पाइस जेट का विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर फिलहाल नहीं है. विमान में सवार सभी 183 यात्रियों को सुरक्षित निकला लिया गया है. रात दस बजे के बाद से मुंबई एयरपोर्ट पर सभी उडा़नों को रोक दिया गया है. स्पाइस जेट ने विमान के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए बताया, ‘विमान संख्या SG-703 जो वाराणसी से मुंबई आ रहा था और इसमें कुल 183 पैसेंजर सवार थे. रनवे संख्या 27 पर कीचड़ होने की वजह से लैंडिंग के दौरान विमान का पहिया फस गया.’ आधे घंटे के लिए विमान सेवाएं रोक दी गईं और कई फ्लाइट्स को दूसरे नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.

विमान को रनवे से हटाने का काम देर रात तक जारी रहा. इस हादसे की वजह से खराब मौसम के चलते पहले से देरी से चल रही फ्लाइट्स और ज्यादा प्रभावित हुई है. इंडिगो की मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट 6E639 में मौजूद एक यात्री ने जी मीडिया को बताया उनकी फ्लाइट रनवे पर ही खड़ी है.

हालांकि अभी तक विमान से आग औऱ धुआं उठने की कोई ख़बर सामने नहीं आई है. स्पाइस जेट की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि हवाई जहाज़ में सवार सभी 183 यात्री ठीक हैं और उन्हें सुरक्षित उतार लिया गया है.

आपको बता दें कि मुंबई में खराब मौसम के चलते शाम को एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता घटकर 250 मीटर तक ही रह गई. इस कारण आधे घंटे के लिए विमान सेवाएं रोक दी गईं और कई फ्लाइट्स को दूसरे नजदीकी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. मौसम विभाग (IMD) की मुंबई यूनिट ने आगे भी बारिश के जारी रहने की आशंका जताई है. इसे देखते हुए शहर के सभी स्कूल और कॉलेज को एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है. महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने यह ऐलान किया. मौसम विभाग ने मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के कारण भारी बारिश की संभावना बन रही है. ऐसे में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान मुंबई समेत कोकण इलाके में बहुत तेज बारिश हो सकती है.

बता दें कि पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी. इस कारण सड़कें और रेललाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे. हालांकि प्रशासन का दावा है कि वह पूरी तरह सर्तक है और सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.