मुंबई: अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में लगी आग, 8 की मौत, 146 घायल

अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भागने का मौका मिलता, आग फैलने लगी।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मुंबई के ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। सोमवार शाम हुए इस हादसे में करीब 146 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर अग्निशमन दल पहुंच गया है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। ग्राउंड फ्लोर से भड़की आग तेजी से ऊपर तक फैल गई। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में सोमवार को अचानक आग लग गई। इससे पहले कि मरीजों और उनके तीमारदारों को भागने का मौका मिलता, आग फैलने लगी। बुरी तरह झुलसने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 146 लोग घायल हुए हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर 10 फायर टेंडर, 16 ऐंबुलेंस और 1 रेस्क्यू वैन पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने के साथ ही लोगों को बचाने का काम तेजी से जारी है। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अंधेरी ईस्ट के छह मंजिला अस्पताल में शाम चार बजे करीब लगी आग की वजह को लेकर मेयर वी मादेश्वर ने कहा, ‘हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन फायर ऑडिट करता है। उन्होंने ऑडिट किया था या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.