मासूमों को बनाता था हवस का शिकार, पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पता चला पादरी है
मासूमों को बनाता था हवस का शिकार, पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पता चला पादरी है
कोलकाता में बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया शख्स चर्च में पादरी है।
आरोपी की पहचान कुट्टीयूर में रहने वाले फादर साजी जोसेफ के रूप में हुई है।
जोसेफ पिछले तीन दिनों से मामले में फरार चल रहा था। इसके बाद केरल पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की।
जोसेफ पर आरोप हैं कि उसने मीनानगढ़ी के सेंट विंसेंट बालभवन में नाबालिग बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाया है।
बताया जाता है कि उसने गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों का यौन शोषण किया।
जोसेफ की करतूतों का पर्दाफाश एक बच्चों की बहादुरी से हुआ। उसने अपने माता-पिता को बताया कि फादर ने उसके साथ क्या हरकतें की।
इसके बाद जांच शुरू हुई तो खुलासा हुआ कि फादर जोसेफ ने बाकी बच्चों के साथ भी अश्लील हरकतें की हैं।
बच्चे की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ और जोसेफ पर पोकसो के तहत मामला दर्ज किया गया।
बता दें कि यह साल में दूसरा ऐसा मामला है जिसमें चर्च के पादरी पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं।
इससे पहले इसी साल 28 फरवरी को सेंट सेबेस्टियन चर्च कोट्टियूर के फादर रॉबिन को भी यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
फादर रॉबिन के बारे में तब खुलासा हुआ जब यौन शोषण की शिकार एक लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद रॉबिन का नाम सामने आया और बवाल हुआ।